विशालकाय अजगर का सफल रेस्क्यू: वन विभाग की टीम ने सुरक्षित जंगल में छोड़ा देखें वीडियो

उदयपुर – रामगढ़ पहाड़ के जंगलों में हाथी, भालू, बंदर, हिरण, खरगोश, विभिन्न प्रजातियों के सांप, अनेक चिड़िया जैसे गौरैया, मैना, कौआ, कोयल तथा अन्य जंगली जीव-जंतु विचरण करते हैं। इनमें से कुछ भटकते हुए घरों के नजदीक पहुंच जाते हैं।

गुरुवार की सुबह ऐसा ही एक वाकया देखने को मिला जब एक विशालकाय अजगर, जिसकी लंबाई करीब 7 फीट थी, रामगढ़ की तराई के जंगलों से होते हुए कलम साय राजवाड़े के घर के सामने स्थित शिव मंदिर परिसर में आ गया और वहां के सुरक्षा के लिए लगे जाली में फंस गया। जितना वह जाली में घूमता, उतना ही फंसता जाता।

वन विभाग की टीम को सूचना मिलने पर वनपाल चंद्रभान सिंह, वन रक्षक दिनेश तिवारी, सहिस कपूर मौके पर आए और अजगर को बोरे में भरकर पांच किलोमीटर दूर बेलढाब चकेरी जंगल में नाला के किनारे छोड़ा। जंगल में पहुंचते ही विशालकाय अजगर धीरे-धीरे अपने नए आशियाने की तलाश में निकल गया।

देखे विडियो -👇

https://youtu.be/d15xzsoG3ug

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!