उदयपुर – रामगढ़ पहाड़ के जंगलों में हाथी, भालू, बंदर, हिरण, खरगोश, विभिन्न प्रजातियों के सांप, अनेक चिड़िया जैसे गौरैया, मैना, कौआ, कोयल तथा अन्य जंगली जीव-जंतु विचरण करते हैं। इनमें से कुछ भटकते हुए घरों के नजदीक पहुंच जाते हैं।
गुरुवार की सुबह ऐसा ही एक वाकया देखने को मिला जब एक विशालकाय अजगर, जिसकी लंबाई करीब 7 फीट थी, रामगढ़ की तराई के जंगलों से होते हुए कलम साय राजवाड़े के घर के सामने स्थित शिव मंदिर परिसर में आ गया और वहां के सुरक्षा के लिए लगे जाली में फंस गया। जितना वह जाली में घूमता, उतना ही फंसता जाता।
कलम साय ने स्थानीय लड़के प्रदीप राजवाड़े, अनिल सिंह इत्यादि को खबर दी। मौके पर प्रताप सिंह, कुंजल राजवाड़े, प्रदीप राजवाड़े, अनिल चंदेल, ननकु पेंटर पहुंचे और लगभग एक घंटे के लंबे संघर्ष के बाद अजगर को जाली से छुड़वाया।
वन विभाग की टीम को सूचना मिलने पर वनपाल चंद्रभान सिंह, वन रक्षक दिनेश तिवारी, सहिस कपूर मौके पर आए और अजगर को बोरे में भरकर पांच किलोमीटर दूर बेलढाब चकेरी जंगल में नाला के किनारे छोड़ा। जंगल में पहुंचते ही विशालकाय अजगर धीरे-धीरे अपने नए आशियाने की तलाश में निकल गया।
देखे विडियो -👇
अजगर को सुरक्षित छोड़े जाने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने राहत महसूस की है। इस घटना ने क्षेत्र की जैव विविधता और वन्यजीव संरक्षण के महत्व को भी उजागर किया है।