विधायक राजेश अग्रवाल ने दी सफाई, कहा- आरोपी राकेश मंगल मेरा रिश्तेदार नहीं
अंबिकापुर: सरगुजा जिले में ट्रैफिक सहायक उपनिरीक्षक (ASI) हिजनुस कुजूर के साथ गाली-गलौज और धमकी देने के मामले में राकेश मंगल के खिलाफ लखनपुर थाने में FIR दर्ज की गई है। घटना तब हुई जब ASI कुजूर ने ड्यूटी के दौरान एक पिकअप वाहन को रोका। वाहन मालिक राकेश मंगल ने खुद को अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल का भतीजा बताते हुए ASI को गाली-गलौज की और धमकी दी कि “जानते नहीं मैं कौन हूं? अंबिकापुर विधायक का भतीजा हूं। मेरी गाड़ी का चालान काटा तो तुम्हारा ट्रांसफर बस्तर करवा दूंगा।”
विधायक ने दी सफाई, परिवार से कोई संबंध नहीं
इस मामले में अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर स्पष्ट किया कि आरोपी राकेश मंगल उनके परिवार का सदस्य या रिश्तेदार नहीं है। उन्होंने कहा, “यह घटना मेरे लिए बेहद दुखद है। राकेश मंगल का मेरे या मेरे परिवार से कोई संबंध नहीं है। कुछ मीडिया द्वारा उसे मेरा रिश्तेदार बताया गया, जो पूरी तरह गलत है। मैं स्वयं चाहता हूं कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।”
कानूनी कार्रवाई की मांग
विधायक ने पुलिस से इस मामले की गहन जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति उनके नाम का दुरुपयोग कर बदनाम करने की कोशिश करता है, तो कानून को उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। पुलिस ने ASI की शिकायत के आधार पर राकेश मंगल के खिलाफ IPC की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।