विधायक राजेश अग्रवाल ने किया विधिवत शुभारंभ दिनेश बारी/लखनपुर, 23 नवंबर 2024अंबिकापुर के विधायक राजेश अग्रवाल ने शनिवार सुबह 11 बजे स्वामी आत्मानंद विद्यालय परिसर, लखनपुर में पेवर ब्लॉक निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और विद्यालय के शिक्षकों की उपस्थिति में विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। घोषणा से कार्य तक का सफर:नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री दिनेश साहू ने विद्यालय में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव के दौरान विधायक की अनुमति से इस निर्माण कार्य की घोषणा की थी। कुछ महीनों बाद इस परियोजना के लिए 18 लाख रुपये स्वीकृत किए गए। भूमि पूजन कार्यक्रम:विधायक राजेश अग्रवाल ने स्थानीय पुजारी और जनप्रतिनिधियों के साथ निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री दिनेश साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू, नगर पंचायत उपाध्यक्ष रामनारायण दुबे, सीएमओ विद्यासागर चौधरी, नगर पंचायत का स्टाफ, स्वामी आत्मानंद विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। महत्वपूर्ण पहल:प्योर ब्लॉक निर्माण से विद्यालय के आधारभूत ढांचे में सुधार होगा और छात्रों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। यह कदम क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने में सहायक होगा। Post Views: 212 Please Share With Your Friends Also Post navigation धान के अवैध भंडारण और परिवहन पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई विधायक राजेश अग्रवाल सपरिवार पहुंचे ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखने