डेस्क। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल से एक शातिर कैदी के हथकड़ी समेत फरार होने की घटना ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत आजीवन कारावास की सजा काट रहा कैदी अमर उर्फ गुड्डू ने एएसआई दिनेश कुमार को चकमा देकर अस्पताल से भाग निकला। बता दें कि कैदी अमर उर्फ गुड्डू को आंखों की जांच के लिए हमीदिया अस्पताल लाया गया था। इस दौरान उसकी कस्टडी में एएसआई दिनेश कुमार तैनात थे। मौका पाते ही कैदी ने हथकड़ी समेत एएसआई को धोखा देकर अस्पताल परिसर से फरार होने में कामयाबी हासिल कर ली। आरोपी शांति नगर, भोपाल का निवासी है और उसे कोर्ट ने एक नाबालिग बच्ची के रेप और हत्या के मामले में मरते दम तक जेल की सजा सुनाई थी। चौंकाने वाली बात यह है कि एएसआई दिनेश कुमार की कस्टडी से पहले भी एक कैदी फरार हो चुका है, जिसके चलते उन्हें निलंबित किया गया था। हालांकि, निलंबन के बाद उनकी बहाली हुई और उन्हें दोबारा कैदियों की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, एएसआई की भूमिका की जांच शुरू कर दी गई है और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की तैयारी है। कैदी के फरार होने की सूचना मिलते ही भोपाल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की। शांति नगर स्थित आरोपी के घर और उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई, लेकिन अब तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने शहर के सभी प्रमुख स्थानों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और संदिग्ध इलाकों में नाकाबंदी कर दी है। साथ ही, पड़ोसी जिलों की पुलिस को भी अलर्ट जारी किया गया है। Post Views: 180 Please Share With Your Friends Also Post navigation हमेशा याद रहे ‘ऑपरेशन सिंदूर’…इसलिए अपने बच्चों को दिया यही नाम; देशभक्ति में लिया फैसला BIG ब्रेकिंग: पाकिस्तान को एक और झटका! सभी पाकिस्तानी फिल्में, गाने और ओटीटी कंटेंट पर पूर्ण प्रतिबंध