रामगढ़ महोत्सव के सफल आयोजन हेतु आयोजित हुई बैठक 11 एवं 12 जून को होगा दो दिवसीय रामगढ़ महोत्सव

अम्बिकापुर : आषाढ़ माह के प्रथम दिवस के अवसर पर 11 एवं 12 जून को रामगढ़, उदयपुर स्थित रामवनगमन पर्यटन स्थल में रामगढ़ महोत्सव 2025 का आयोजन किया जा रहा है।

इस महोत्सव की पूर्व तैयारियों को लेकर आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, महापौर मंजूषा भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष निरूपा सिंह, सभापति हरविंदर सिंह टिन्नी, स्थानीय प्रतिनिधि, कलेक्टर विलास भोसकर, जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर सुनील कुमार नायक, एस डी एन बनसिंह नेताम, नीरज कौशिक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में रामगढ़ महोत्सव के सफल आयोजन के लिए एजेंडावार चर्चा कर सुझाव दिए गए

बैठक में रामगढ़ राम जानकी मंदिर का जीर्णोद्धार , परिसर में हाई मास्टर लाइट लगाने , यात्री प्रतीक्षालय निर्माण करने, राम जानकी मंदिर परिसर में चारो तरफ रेलिंग लगाने, राम जानकी मंदिर के आसपास के प्रमुख स्थल रामजानकी कुंड (तालाब) ,बड़े तुर्रा,चंदन मिट्टी स्थलों का मरमत करने कहा गया। सीता बेंगरा गुफा से राम जानकी मंदिर तक सड़क के दोनों किनारे में लाइट एवं बिजली व्यवस्था एव एक-दो स्थलों में शेड निर्माण कराने का निर्णय लिया गया।

रामगढ़ में शोधकर्ताओं के लिए शोध केंद्र की स्थापना एवं संचालन,रामगढ़ में बने राम वन गमन परिसर में बने कॉटेज एवं डॉरमेट्री केंद्रों का संचालन महिला समूह या वन प्रबंधन समिति के द्वारा किए जाने के संबंध में चर्चा की गई। महोत्सव के दौरान मेला मड़ई लगाने, पुरातात्विक स्थल देवटिकरा, सतमहला, देवगढ़, महारानीपुर के संरक्षण एवं संवर्धन के कार्य करने का निर्णय लिया गया। बैठक में कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय कलाकारों को अवसर देने सुझाव दिए गए।

बैठक में कलेक्टर विलाश भोसकर ने संबंधित अधिकारियों को सौंपे गए कार्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!