सरगुजा, उदयपुर सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड के चार शिक्षकों को इस वर्ष उत्कृष्ट शिक्षण कार्य के लिए ‘ज्ञानदीप’ और ‘शिक्षादूत’ सम्मान से नवाजा गया। शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह में छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री रामविचार नेताम ने इन शिक्षकों को सम्मानित किया। इस वर्ष ‘शिक्षादूत’ सम्मान के लिए जिले से तीन शिक्षकों का चयन किया गया। इनमें से उदयपुर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती प्रीति पांडे को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। श्रीमती पांडे के छात्रों ने कई बार राज्य स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिताओं में सफलता हासिल की है और खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भाग लिया है। इन उपलब्धियों के लिए उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया। वहीं, प्रा. शाला भदवाही की प्रधान पाठक शशि शर्मा के छात्रों ने कई बार टीएलएम (शिक्षा में सहायक सामग्री) और कबाड़ से जुगाड़ जैसी प्रतियोगिताओं में ब्लॉक और जिला स्तर पर हिस्सा लिया है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी उनकी प्रेरणा से बच्चे बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। प्रा. शाला कवलगिरि के शिक्षक कृष्णा दास के छात्र हर वर्ष एकलव्य और नवोदय जैसी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करते हैं। वहीं, प्रा. शाला सायर पटेल पारा की शिक्षिका श्रीमती गायत्री सोनवानी ने दूरदराज के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की और सांस्कृतिक गतिविधियों में उनकी भागीदारी को सुनिश्चित किया, जिसके लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया। इस उपलब्धि पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री रविकांत यादव, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री हेम प्रकाश साहू, बीआरसी उषा किरण बखला सहित वरिष्ठ शिक्षक जयंत खानवलकर, डॉ. सुनील कुमार यादव, चंद्रिका यादव, श्याम तिवारी, गिरीश कुमार, प्रजेश, नीलकंठ कंवर, प्रदीप कश्यप और मोनिका चौहान ने भी सम्मानित शिक्षकों को बधाई दी। Post Views: 272 Please Share With Your Friends Also Post navigation बीजापुर में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़, 3 माओवादी ढेर हाथी के हमले से एक और मौत, धरमजयगढ़ वन मंडल में लगातार बढ़ रही घटनाएं