रायपुर। राजधानी में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। गुरुवार दोपहर बाद शहर में अचानक आंधी तूफान के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। जिससे राजधानी पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गई। इसी बीच एक बड़ा हादसा हो गया। यहां तेज आंधी के कारण कई टन वजनी शेड गिर गया। जिससे कई गाड़ियां इसकी चपेट में आ गई।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना देवेंद्र नगर चौंक का है। जहां चौंक के पास सड़क पर एक बड़ा सा कई टन का शेड लगा हुआ था। अचानक आंधी तूफान आने से शेड नीचे गिर गया और अपनी चपेट में कई गाड़ियों को ले लिया।
आपको बता दें कि ये शेड को आने जाने वाले वाहन चालकों के लिए सिग्नल पर लगाया गया था। लेकिन आज अचानक बदले मौसम और आंधी तूफान से गिर गया। बताया जा रहा है कि जब ये घटना हुई तो नीचे कई लोग मौजूद थे। हालांकि किसी भी प्रकार की जनहानी की खबरें अभी नहीं आई है।