मुंगेली। जिले में एक मासूम बच्ची के लापता होने का मामला अब भयावह मोड़ ले चुका है। 12 अप्रैल की रात से गायब बच्ची की तलाश में जुटी पुलिस को कोसाबाड़ी के नजदीक श्मशान घाट से एक नरकंकाल और बच्ची जैसे कपड़े मिले हैं। इस खोज ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और स्थानीय लोग इसे नरबलि से जोड़कर देख रहे हैं। बता दें कि पुलिस ने अब तक बच्ची का कोई सुराग नहीं ढूंढ पाई थी, लेकिन श्मशान घाट से मिले अवशेषों ने जांच को नई दिशा दी है। एसपी भोजराम पटेल ने बताया कि नरकंकाल और कपड़ों की डीएनए जांच कराई जाएगी ताकि यह पुष्टि हो सके कि ये अवशेष लापता बच्ची के हैं या नहीं। उन्होंने कहा, “ये अवशेष इस मामले में अहम सुराग हो सकते हैं। डीएनए रिपोर्ट के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।” स्थानीय लोगों में डर और आक्रोश का माहौल है। कई लोगों ने नरबलि की आशंका जताते हुए तंत्र-मंत्र से जुड़े अपराध की बात कही है। पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। Post Views: 216 Please Share With Your Friends Also Post navigation CF: खून का रिश्ता हुआ शर्मसार, नातिन से दुष्कर्म करने वाले नाना को उम्रकैद