Nusrat Faria Arrested News : बांग्लादेश में लगातार सरकार विरोधी आवाजों को दबाया जा रहा है। सत्तापलट होने के बाद से बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल जारी है। इस बीच खबर है कि, बांग्लादेश की पुलिस ने मशहूर अदाकारा नुसरत फारिया को हिरासत में ले लिया है। नुसरत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था। वह सरकार विरोधी आन्दोलनों में हिस्सा लेती रही थी। बांग्लादेशी अखबार प्रोथोम अलो के मुताबिक, 31 साल की अभिनेत्री को थाईलैंड जाते समय इमिग्रेशन चेकिंग पोस्ट पर हिरासत में लिया गया था। नुसरत फारिया के लिए सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान हत्या के प्रयास के आरोप में दर्ज एक मामले के सिलसिले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। इन्हीं विरोध प्रदर्शनों की वजह से शेख हसीना को इस्तीफा देना पड़ा और उसके बाद वे भारत चली आई। बड्डा जोन के सहायक पुलिस आयुक्त शफीकुल इस्लाम ने प्रोथोम अलो को अभिनेत्री की गिरफ्तारी की पुष्टि की। नुसरत फारिया को 2023 की फिल्म ‘मुजीब: द मेकिंग ऑफ ए नेशन’ में शेख हसीना की भूमिका के लिए काफी पहचान मिली। बांग्लादेश और भारत के ज्वाइंट वेंचर में बनी यह फिल्म दिवंगत इंडियन डायरेक्टर श्याम बेनेगल ने निर्देशित की थी। Bangladesh authorities have arrested actress Nusrat Faria, who played the role of Sheikh Hasina in a movie, and charged her with murder. It seems that many people associated with Awami League are being charged with murder to deny them bail. Troubling. https://t.co/HG2JmHwfiQ— Husain Haqqani (@husainhaqqani) May 18, 2025 Post Views: 167 Please Share With Your Friends Also Post navigation गुलजार हाउस में भीषण आगजनी, जिंदा जल गए 8 लोग और कई घायल, बढ़ सकता है मृतकों का आंकड़ा Covid in Mumbai : लौट रहा है कोराना, मुंबई में 53 मरीज मिले पॉजिटिव, अलर्ट पर विभाग