मशहूर ऐक्ट्रेस नुसरत गिरफ्तार …. एयरपोर्ट से पुलिस ने उठाया, फिल्मों में निभा चुकी है पूर्व PM का किरदार …. जाने क्या है पूरा मामला ….

Nusrat Faria Arrested News : बांग्लादेश में लगातार सरकार विरोधी आवाजों को दबाया जा रहा है। सत्तापलट होने के बाद से बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल जारी है। इस बीच खबर है कि, बांग्लादेश की पुलिस ने मशहूर अदाकारा नुसरत फारिया को हिरासत में ले लिया है। नुसरत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था। वह सरकार विरोधी आन्दोलनों में हिस्सा लेती रही थी।

बांग्लादेशी अखबार प्रोथोम अलो के मुताबिक, 31 साल की अभिनेत्री को थाईलैंड जाते समय इमिग्रेशन चेकिंग पोस्ट पर हिरासत में लिया गया था। नुसरत फारिया के लिए सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान हत्या के प्रयास के आरोप में दर्ज एक मामले के सिलसिले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। इन्हीं विरोध प्रदर्शनों की वजह से शेख हसीना को इस्तीफा देना पड़ा और उसके बाद वे भारत चली आई।

बड्डा जोन के सहायक पुलिस आयुक्त शफीकुल इस्लाम ने प्रोथोम अलो को अभिनेत्री की गिरफ्तारी की पुष्टि की। नुसरत फारिया को 2023 की फिल्म ‘मुजीब: द मेकिंग ऑफ ए नेशन’ में शेख हसीना की भूमिका के लिए काफी पहचान मिली। बांग्लादेश और भारत के ज्वाइंट वेंचर में बनी यह फिल्म दिवंगत इंडियन डायरेक्टर श्याम बेनेगल ने निर्देशित की थी।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!