मरीन ड्राइव में कानून की धज्जियां उड़ाते हुए युवक खुले आम चाकू लहराता दिखा, वीडियो वायरल… कांकेर। शहर में नशे के खिलाफ जारी पुलिस के ताबड़तोड़ एक्शन के बाद भी नशेड़ियों की हेकड़ी कम होने का नाम नहीं ले रही है, ऐसा ही एक वीडियो बीती रात सोशल मीडिया में वायरल हुआ जिसमें एक नशेड़ी युवक हाथ में चाकू लिए बीच शहर मरीन ड्राइव में गाली गलौज करता दिख रहा था, लेकिन जैसे ही वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया पुलिस ने उसकी भाईगिरी निकाल दी, आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है जिसके बाद युवक उसी जगह पर उठक बैठक करता हुआ और माफी मांगता नजर आ रहा है, साथ ही पुलिस को अपराधियों का बाप बता रहा है। बीते 1 हफ्ते में 100 से अधिक गिरफ्तार आपको बता दें बीते 1 हफ्ते में पुलिस ने शहर में नशे के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन लिया है और 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की है, लेकिन उसके बाद भी नशेड़ी खुलेआम आतंक मचाने दिख जा रहे है, विदित हो कि 26 जुलाई को नशे के कारण ही दो गुटों में हुए विवाद के बाद एक युवक की हत्या हो गई थी, जिसके बाद पुलिस के द्वारा स्पेशल टीम बनाकर नशे के खिलाफ अभियान चला रखा है। एसडीओपी मोहसिन खान ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है और आगे भी इसी तरह कार्यवाही की जाएगी और आतंक मचाने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। Post Views: 125 Please Share With Your Friends Also Post navigation स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री साय रायपुर में फहराएंगे झंडा, देखिये मुख्य अतिथियों की जिलेवार लिस्ट…. आंगनबाड़ी में नौकरी पाने का सुनहरा मौक़ा! इच्छुक महिलायें 13 से 27 अगस्त तक करें आवेदन…