नवापारा : नवा रायपुर मार्ग पर सड़क हादसा हुआ है। इस घटना में एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके चलते तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा ग्राम सुंदरकेरा के पास हुआ, जब युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद मोटरसाइकिल सवार युवक सड़क पर दूर जा गिरे। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल नवापारा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार, तीनों युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है। नवापारा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने लापरवाह कार चालक को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। Post Views: 233 Please Share With Your Friends Also Post navigation नाबालिग कों शादी का झांसा देकर जबरन दुष्कर्म करने के मामले मे पुलिस की त्वरित कार्यवाही, मामले का आरोपी किया गया गिरफ्तार… ‘कलयुग के कल्कि’ का आतंक जारी, अब मुक्तिधाम में छोड़ी तलवार के साथ चिट्ठी, गांव में दहशत का माहौल..