अरशद वारसी ने कर दिया बड़ा कांड, SEBI ने लगाया 5 साल का बैन, जानें क्या है वजह नई दिल्ली : भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी, उनकी पत्नी मारिया गोरेट्टी सहित 59 अन्य संस्थाओं पर प्रतिभूति बाजार में एक से पांच साल तक का प्रतिबंध लगाया है। यह कार्रवाई यूट्यूब चैनलों के माध्यम से साधना ब्रॉडकास्ट (अब क्रिस्टल बिजनेस सिस्टम लिमिटेड) के शेयरों की खरीदारी के लिए भ्रामक सलाह देने के मामले में की गई है। सेबी ने अरशद और मारिया पर 5-5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया और उन्हें एक साल के लिए बाजार से प्रतिबंधित किया। अन्य 57 संस्थाओं पर 5 लाख से 5 करोड़ रुपये तक का जुर्माना लगाया गया, सेबी ने इन संस्थाओं को 58.01 करोड़ रुपये के अवैध लाभ को 12% वार्षिक ब्याज के साथ वापस करने का आदेश दिया। जांच में पाया गया कि अरशद को 41.70 लाख और मारिया को 50.35 लाख रुपये का अवैध लाभ हुआ। सेबी के 109 पन्नों के आदेश के अनुसार, इस धोखाधड़ी के मुख्य सूत्रधार गौरव गुप्ता, राकेश कुमार गुप्ता और मनीष मिश्रा थे। सुभाष अग्रवाल ने मनीष मिश्रा और कंपनी के प्रमोटरों के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभाई। पीयूष अग्रवाल, लोकेश शाह और जतिन शाह ने भी इस योजना को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मनीवाइज, द एडवाइजर और प्रॉफिट यात्रा जैसे यूट्यूब चैनलों पर भ्रामक वीडियो प्रसारित किए गए, जिनमें साधना ब्रॉडकास्ट को आकर्षक निवेश अवसर के रूप में पेश किया गया। ये वीडियो बाजार की गतिविधियों के साथ समन्वित थे। Post Views: 190 Please Share With Your Friends Also Post navigation Adah Sharma : अदा शर्मा का छत्तीसगढ़ी गाने पर धमाल, वायरल हुई ‘रइपुर के गोल बाजार’ पर बनाई रील… Actor Director : इस मशहूर एक्टर और डायरेक्टर ने की आत्महत्या! अचानक मौत से इंडस्ट्री में दौड़ी शोक की लहर