Love Sex Aur Dhokha In Gwalior : ग्वालियर में एक युवती की जिंदगी उस समय संकट में पड़ गई जब उसके बॉयफ्रेंड ने धोखे और ब्लैकमेलिंग का सहारा लेकर उसका शोषण किया। युवक ने शादी का झांसा देकर युवती को अपने पति से तलाक लेने के लिए मजबूर किया और जब उसने विरोध किया तो उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो उसके पति को भेज दिए। इससे युवती का तलाक हो गया। अब जब पीड़िता अपने बॉयफ्रेंड से शादी की मांग कर रही है, तो वह मुकर गया और किसी अन्य लड़की से शादी करने जा रहा है। मजबूर होकर युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है। कैसे शुरू हुई यह कहानी? ग्वालियर देहात टेकनपुर चौकी थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती की दोस्ती वर्ष 2017 में नयागांव पनिहार निवासी रिंकू परिहार से हुई थी। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं लेकिन 2019 में युवती की शादी चिनोर निवासी एक युवक से कर दी गई। शादी के बाद भी रिंकू ने युवती से संपर्क बनाए रखा और उसे अपने पति को तलाक देने के लिए मजबूर करता रहा। उसने युवती को यह विश्वास दिलाने के लिए अपने दोनों हाथों पर उसका नाम गुदवा लिया और उसे शादी का भरोसा दिया। ब्लैकमेलिंग और धोखे की हदें पार रिंकू ने युवती को धमकी दी कि यदि उसने अपने पति को तलाक नहीं दिया तो वह उसकी निजी तस्वीरें और वीडियो लीक कर देगा। डर और दबाव में आकर युवती ने रिंकू के कहने पर अपनी शादीशुदा जिंदगी को खत्म करने का निर्णय लिया, लेकिन जब उसने रिंकू से शादी के लिए कहा तो उसने साफ इनकार कर दिया। इतना ही नहीं, रिंकू अब शिवपुरी में किसी और लड़की से शादी करने की तैयारी कर रहा है। जब पीड़िता को इस धोखे का एहसास हुआ और उसने इसका विरोध किया, तो रिंकू ने उसे जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़िता ने पुलिस से लगाई गुहार अपने साथ हुए अन्याय के खिलाफ युवती ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपित के खिलाफ ठोस कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। इस मामले में एसडीओपी जितेंद्र नगाइच ने बताया की हमें एक शिकायती आवेदन मिला है जिसे संबंधित थाना प्रभारी को भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। Post Views: 227 Please Share With Your Friends Also Post navigation पेड़ से टकराकर कार में लगी आग, एक की जिंदा जलने से मौत…. दोस्त की बीवी को बनाया हवस का शिकार …. फिर देने लगा बदनाम करने की धमकी, उसके बाद जानें क्या हुआ अंजाम