पप्पू जायसवाल/सूरजपुर राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर में बौद्धिक परिचर्चा का आयोजन बिहारपुर कॉलेज के रासेयो विशेष शिविर कांतिपुर में एड्स दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में शासकीय नवीन महाविद्यालय चांदनी बिहारपुर के रासेयो कार्यक्रम अधिकारी धीरेंद्र कुमार जायसवाल के दिशा निर्देश और संचालन में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का छठवाँ दिन का बौद्धिक परिचर्चा के साथ साथ शासकीय सामुदायिक चिकित्सा अधिकारी सुरेश कुमार मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में और विशिष्ट अतिथियों प्रेमलता और टेकाम मैम , उप सरपंच कांतिपुर,राम प्रताप की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में चिकित्सा अधिकारी और टीम के द्वारा एड्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि एड्स क्यों होता है, कैसे फैलता है और इसके रोकथाम क्या है। उन्होंने एक महत्वपूर्ण बात कही कि आप लोग ग्राम पंचायत का डाटा कलेक्शन कर रहे हैं, उसमें एक बात और शामिल करिए कि हर परिवार में स्वास्थ्य संबंधी क्या समस्या है, उसे आप लोग बताएं और उसे हम लोग आगे आपकी समस्या के समाधान के लिए बढ़ाने का प्रयास करेंगे। इस कार्यक्रम में मेरा युवा भारत और डिजिटल साक्षरता के लिए युवा इन विषयों पर चर्चाएं की गई। मंच का संचालन शिवरारथी नायक और नायिका सुनील गुप्ता और सीता सिंह के द्वारा किया गया। कई शिवरार्थियों ने परिचर्चा में अपने विचार रखे। इस कार्यक्रम में आम जनता और स्कूल के छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही। Post Views: 238 Please Share With Your Friends Also Post navigation साइबर फ्रॉड – व्यवसायी से 20 लाख की ठगी आगजनी: गांव में खलिहान, ट्रैक्टर और धान में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग