बिरंची बाबा धाम में आयोजित की गई बंजारा समाज की बैठक

बंजारा समाज तारा परिक्षेत्र की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। यह बैठक प्रेमनगर स्थित बिरंची बाबा धाम में आयोजित की गई थी, जिसमें प्रेमनगर, चंदननगर, सलका, पिरीमहुआ, केदारपुर,हरदिवा सरमा, रघुनाथपुर, सोनतराई, जजगी, तीतरखाँड़ कसकेला टांडा सहित अन्य गांवों के बंजारा समाज के सदस्य शामिल हुए। बैठक की शुरुआत बिरंची बाबा जी की पूजा-अर्चना से हुई और इसके बाद समाज के हित में कई निर्णय लिए गए।

  1. धाम का संरक्षण और सुरक्षा: दुर्गा नवरात्रि के दौरान 3 से 12 अक्टूबर तक ज्वारा बोकर माता की सेवा करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए प्रत्येक परिवार से 200 रुपये सहयोग राशि देने पर सहमति बनी।
  2. सामाजिक एकता और संगठन: समाज की एकता और संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया।
  3. नशा मुक्त समाज: नशा मुक्त समाज बनाने हेतु विशेष पहल करने का निर्णय लिया गया।
  4. शिक्षा: समाज के बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने पर जोर दिया गया

बैठक में समाज के ऊर्जावान सामाजिक बंधु प्रेम सिंह बंजारा, सामाजिक कार्यकर्ता कन्हाई राम बंजारा, प्रमोद सिंह बंजारा, संतोष बंजारा, जय सिंह, साहेब सिंह, सेवा बंजारा, अरुण बंजारा, धन सिंह बंजारा पार्षद, कमल बंजारा, गौरीशंकर बंजारा, मुन्ना बंजारा, सजन बंजारा, तिलक बंजारा, रामजीत बंजारा एवं तारा परिक्षेत्र जो सरगुजा और सूरजपुर जिला को सामाजिक दृष्टिकोण से तारा परिक्षेत्र बनाया गया है जिसके समस्त टाण्डा के लगभग 100 युवा,वरिष्ठजन सदस्य बैठक में शामिल होकर बैठक को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा किए साथ ही उन्होंने समाज के विकास और संस्कृति को जीवंत रखने के लिए अपने विचार साझा किए।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!