विधायक और कलेक्टर ने स्कूली बच्चों के साथ किया भोजन, ग्रामीणों को मिला कई सरकारी योजनाओं का लाभ

लखनपुर / दिनेश बारी

सरगुजा जिले के आकांक्षी विकासखंड लखनपुर के ग्राम बिनकरा में शुक्रवार को जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अंबिकापुर के विधायक राजेश अग्रवाल, सरगुजा कलेक्टर विलास भोस्कर, और अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। शिविर में विभागवार कुल 464 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 285 आवेदनों का त्वरित समाधान शिविर स्थल पर ही कर दिया गया, जबकि शेष 179 आवेदनों को संबंधित विभागों को निराकरण हेतु निर्देशित किया गया है।

शिविर के दौरान शिक्षा विभाग द्वारा बिनकरा के प्राथमिक शाला में तिथि भोज का आयोजन भी किया गया, जिसमें विधायक राजेश अग्रवाल, कलेक्टर विलास भोस्कर, अपर कलेक्टर सुनील नायक, और भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि स्कूली बच्चों के साथ बैठकर भोजन का आनंद लिया।

स्वास्थ्य विभाग ने शिविर में विधायक, कलेक्टर, एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों का बीपी और शुगर की जांच की। साथ ही, शिविर में आए ग्रामीणों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया और उन्हें आवश्यक दवाइयां वितरित की गईं। महिला एवं बाल विकास विभाग ने गोद भराई कार्यक्रम आयोजित किया और पूरक पोषण आहार का वितरण किया।

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को 20-20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई, साथ ही गृह प्रवेश के लिए स्वीकृति पत्र भी दिए गए। किसानों को कृषि उपकरण प्रदान किए गए और स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित आकांक्षा ब्रांड के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र और घर की चाबियां भी सौंपी गईं।

इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी वेद प्रकाश पांडे, जिला पंचायत की एपीओ डॉ. स्वेच्छा सिंह, मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू और जिले एवं ब्लॉक के विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। शिविर में हितग्राही मूलक योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को सामग्री और चेक भी अतिथियों द्वारा वितरित किए गए।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!