लखनपुर, 27 सितंबर 2024 (दिनेश बारी) लखनपुर थाना क्षेत्र में भागवत कथा सुनने के दौरान पांच महिलाओं के गले से सोने की चेन और मंगलसूत्र की चोरी का मामला सामने आया है। मंदिर परिसर में चोरी के बाद हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार, लखनपुर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 6 स्थित स्वयंभू शिव मंदिर प्रांगण में 25 सितंबर से भागवत कथा का आयोजन किया गया है। दोपहर 3:30 से शाम 6:30 बजे तक कथावाचक श्री पंडित विवेक जी महाराज द्वारा भागवत श्रवण कराया जाता है। शुक्रवार की शाम भागवत कथा सुनने बड़ी संख्या में महिला, पुरुष और बच्चे कथा स्थल पर पहुंचे थे। शाम 7 बजे भागवत कथा समापन के बाद 5 महिलाओं – निर्मला वर्मा (पति स्व. अनील वर्मा, लखनपुर), परमेश्वरी साहू (पति रामाशंकर साहू, प्रेमनगर), खुशबू साहू (पति बृजेश साहू, झिनपुरी पारा, लखनपुर), श्रीमती किरण अग्रवाल (पति राकेश अग्रवाल, जूना लखनपुर), और श्रीमती संतोष देवी अग्रवाल (पति दिनेश अग्रवाल, जूना लखनपुर) के गले से सोने की चेन और मंगलसूत्र अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिए गए। जैसे ही महिलाओं को चोरी की जानकारी हुई, कथा स्थल पर हड़कंप मच गया। तत्काल इसकी जानकारी लखनपुर पुलिस को दी गई। लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है। पुलिस और आयोजन समिति द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। Post Views: 462 Please Share With Your Friends Also Post navigation टीचर्स एसोसिएशन ने समयमान/क्रमोन्नत वेतनमान के लिए सौंपा आवेदन और ज्ञापन अवैध लकड़ी परिवहन में शामिल 16 नग चिरान लोड 407 वाहन जप्त