दिनेश बारी लखनपुर
मंगलवार शाम को लखनपुर थाना क्षेत्र में हुए हादसे में 13 वर्षीय बालक की मौत हो गई, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
लखनपुर थाना क्षेत्र के केवरा मुख्य मार्ग पर माझापारा में मंगलवार शाम करीब 7 बजे एक बाइक अनियंत्रित होकर झाड़ियों में जा गिरी। हादसे के दौरान बाइक के पीछे बैठे 13 वर्षीय बालक नरेंद्र (पिता शिव गोंड) का सिर एक विद्युत पोल से टकरा गया, जिससे सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो । बाइक चालक विपन (पिता खीरू गोंड, 19 वर्ष) निवासी ग्राम मदनपुर को मामूली चोटें आई हैं।
दुर्घटना का कारण और घटनास्थल पर पुलिस की जांच
जानकारी के अनुसार, विपन अपने चचेरे भाई नरेंद्र के स केवरा किसी कार्य से आए थे। जब वे अपने गांव लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। बुधवार को लखनपुर पुलिस ने बालक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। इस दुखद घटना से परिवार में शोक का माहौल है, और पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।