प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए आवेदन शुरू, जानिए आवेदन की आखिरी तारीख… नई दिल्ली। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 है। इस पुरस्कार के लिए 5 से 18 वर्ष के बच्चे आवेदन कर सकते हैं। यह पुरस्कार बच्चों को उनके शिक्षा कला, संस्कृति, समाज सेवा और नावाचार के क्षेत्र में अद्वितीय उपलब्धियों के लिए दिया जाता है। इन श्रेणियों में उपलब्धियों के लिए मिलता है सम्मान बहादुरी कला और संस्कृति पर्यावरण नवाचार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सामाजिक सेवा खेल जानिए पात्रता मानदंड आवेदन करने वाला बच्चा भारतीय नागरिक होना चाहिए। बच्चे की आयु 5 साल से 18 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जिसकी गणना इस साल की 31 जुलाई के हिसाब से की जाएगी। बच्चे की उपलब्धि नामांकन या आवेदन प्राप्त होने की तिथि से 2 वर्ष के भीतर होना चाहिए। निर्दिष्ट 7 श्रेणियों में से यदि किसी एक क्षेत्र में भी बच्चे ने उत्कृष्ट योगदान दिया हो। यहां से करें रजिस्ट्रेशन? आवेदन से पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://awards.gov.in/ पर जाएं। इसके बाद रजिस्ट्रेशन बटन के लिंक पर क्लिक करें। तीसरे चरण में आपको चुनना होगा कि आप व्यक्ति या संगठन का चुनाव करना होगा। इसके बाद आधार कार्ड, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी जैसी जानकारी आपको भरनी होगी। इसके बाद अगर आप किसी संगठन से हैं तो आपको टाइप ऑफ ऑर्गनाइजेशन, आधिकारिक व्यक्ति के आधार कार्ड, जन्मतिथि संबंधित अन्य जानकारियां साझा करनी होगी। Post Views: 142 Please Share With Your Friends Also Post navigation राहुल गांधी की ब्रिटिश नागरिकता के सबूत पेश, याचिकाकर्ता ने लखनऊ हाईकोर्ट में वीडियो-विदेशी दस्तावेज जमा कराए, रिव्यू पिटीशन दाखिल Sex racket Busted: स्पा सेंटर के नाम पर चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा.. फर्जी ग्राहक बनकर पहुंची थी पुलिस की टीम, 3 आरोपी गिरफ्तार