बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 मार्च को प्रस्तावित बिलासपुर दौरे को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने तैयारियां तेज कर दी हैं। पीएम के एक दिवसीय प्रवास से पहले गुरुवार सुबह स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के 12 अधिकारियों की टीम बिलासपुर पहुंची। टीम ने सभा स्थल, हेलीपेड और आसपास के क्षेत्रों का गहन निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिल्हा के मोहभट्ठा में एक विशाल जनसभा को संबोधित करने वाले हैं, जहां वे कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इस भव्य आयोजन के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। पीएम और उनके दल की सुविधा के लिए पांच हेलीपेड बनाए जा रहे हैं। सुरक्षा को लेकर आईजी डी. संजीव शुक्ला और एसपी रजनेश सिंह के नेतृत्व में हिरी, बिल्हा और चकरभाठा थानों के अधिकारियों और कर्मचारियों को विशेष ड्यूटी पर तैनात किया गया है।
एसपीजी की टीम ने बिल्हा मोहभट्ठा पहुंचकर स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर सुरक्षा प्रबंधों की बारीकी से समीक्षा की। सभा स्थल और हेलीपेड का सूक्ष्म निरीक्षण करने के बाद टीम ने सुरक्षा तैयारियों को और मजबूत करने के निर्देश दिए। वरिष्ठ एसपीजी अधिकारी ने सभा स्थल का दोबारा दौरा कर सुरक्षा इंतजामों को अंतिम रूप दिया।