प्रतिभावानों को किया जाएगा सम्मानित
लखनपुर / दिनेश बारी – 28/09/2024
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर स्थित राजमोहिनी भवन में 29 सितंबर, रविवार को दोपहर 12 बजे से प्रदेश स्तरीय एक दिवसीय कंवर समाज महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस महासम्मेलन में राज्य के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीएम मैडम श्रीमती कौशल्या देवी साय, कंवर समाज प्रदेश अध्यक्ष हरवंश मिरी, सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज, पूर्व गृहमंत्री राम सेवक पैकरा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। कंवर समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह पैकरा ने प्रदेश के कंवर समाज के लोगों से इस महासम्मेलन में भाग लेने का आग्रह किया है।