जगदलपुर।जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाइवे 63 पर कार और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि कार के एयर बैग खुल गए। जिससे कार में सवार कांग्रेस से जगदलपुर के पूर्व MLA रेखचंद जैन समेत अन्य कांग्रेसी बाल-बाल बच गए। मामला कोड़ेनार थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, हादसा बास्तानार के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि, कांग्रेस के नेता बास्तानार गए हुए थे। वे सभी बीजापुर की तरफ से जगदलपुर की तरफ लौट रहे थे। वहीं एक बाइक सवार युवक जगदलपुर की तरफ से बीजापुर की तरफ जा रहा था। इसी बीच कार और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंची। मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। Post Views: 289 Please Share With Your Friends Also Post navigation रायपुर नगर निगम सभापति का चुनाव आज.. सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी: माओवादी स्मारक ध्वस्त, नक्सल मुक्त क्षेत्र बनाने की दिशा में एक और कदम