बलरामपुर, 02 नवंबर 2024थाना बलरामपुर पुलिस ने जुआरियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए ग्राम भनौरा के सतिसेमर पारा में जुआ खेल रहे 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से ताश पत्ते और 88,200 रुपये नकद भी जब्त किए हैं। घटना का संक्षिप्त विवरण:दिनांक 01 नवंबर 2024 को थाना प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र साहू को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम भनौरा में कुछ लोग 52 पत्ती ताश से रुपये-पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री वैभव बैंकर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी, एएसपी (ऑप्स) शैलेंद्र पांडे, और पुलिस एसडीओपी जितेंद्र खुटे के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने सतिसेमर पारा में छापेमारी कर सभी आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया। जब्त सामग्री:छापेमारी के दौरान 11 आरोपी जुआ खेलते हुए पकड़े गए। उनके कब्जे से 52 पत्ती ताश और कुल 88,200 रुपये नकद बरामद किए गए। आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3 के तहत अपराध क्रमांक 162/2024 में मामला पंजीबद्ध किया गया है। मामला जमानती होने के कारण आरोपियों को जमानत मुचलके पर रिहा कर दिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की सूची: रामदास गुप्ता (42 वर्ष), वार्ड क्रमांक 7, बलरामपुर सुग्रीव (35 वर्ष), चेरवा, वार्ड क्रमांक 9, बलरामपुर खलील अंसारी (42 वर्ष), वार्ड क्रमांक 14, दहेजवार बलरामपुर मनौवर अंसारी (42 वर्ष), वार्ड क्रमांक 14, बलरामपुर विकास कुमार गुप्ता (41 वर्ष), वार्ड क्रमांक 2, बलरामपुर पांडु राम (40 वर्ष), तुरीडीह, बलरामपुर श्यामगुप्ता (45 वर्ष), दहेजवार, बलरामपुर रामेश्वर सिंह (25 वर्ष), आवरी, बलरामपुर प्रमोद टोप्पो (37 वर्ष), रक्षित केंद्र, बलरामपुर महिपाल कुजूर (55 वर्ष), वार्ड क्रमांक 13, बलरामपुर संजय प्रसाद गुप्ता (40 वर्ष), वार्ड क्रमांक 10, दहेजवार, बलरामपुर Post Views: 655 Please Share With Your Friends Also Post navigation करंट की चपेट में आने से नन्हे हाथी की मौत, जांच में जुटी एक्सपर्ट्स की टीम एक ही परिवार के दो भाइयों की पानी में डूबने से मौत