पिता ने फावड़े से वार कर बेटे की कर दी हत्या
पेंडरखी: महुआ बिनने के लिए नहीं उठा बेटा, गुस्साए पिता ने मौत के घाट उतारा
पेंडरखी। गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां महुआ बिनने के लिए नहीं उठने पर पिता ने अपने ही बेटे की फावड़े से वार कर हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार, मृतक धन सिंह (19 वर्ष) पिता मदन राम शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे अपने घर में सो रहा था। इसी दौरान उसके पिता ने उसे जगाया और महुआ बिनने जाने के लिए कहा। जब धन सिंह नहीं उठा तो गुस्से में आकर मदन राम ने सोए हुए बेटे पर फावड़े से हमला कर दिया। इस हमले से धन सिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।