क्रांति कुमार रावत उदयपुर की रिपोर्ट सड़क पर फैला डामर और तेल बना बड़ा खतरा, एक व्यक्ति गंभीर उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खम्हरिया में तालाब के पास शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। पैच रिपेयरिंग के काम में लगे एक ट्रैक्टर को पिकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रैक्टर तीन टुकड़ों में बंट गया। घायल और मौके की स्थिति:हादसे में ट्रैक्टर चालक सुरक्षित बच गया, लेकिन उसके साथ बैठे एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए ट्रैक्टर के बड़े चक्के के बीचों-बीच टक्कर मारी। घायल व्यक्ति के कमर और चेहरे में चोट है सामने के उसके तीन दांत भी टूट गए हैं। जिसका उपचार सीएचसी उदयपुर में जारी है। उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। मौके से फरार हुआ पिकअप चालक:टक्कर के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रैक्टर के टुकड़ों को सड़क से हटवाया और लगभग आधे घंटे से बाधित यातायात को सुचारु कराया। सड़क पर बढ़ा खतरा:हादसे में ट्रैक्टर का इंजन ऑयल और डामर सड़क पर फैल गया, जिससे सड़क अत्यधिक फिसलन भरी हो गई है। पुलिस ने सड़क को साफ करने और आवश्यक सुरक्षा उपाय अपनाने की अपील की है, ताकि आगे कोई दुर्घटना न हो। पुलिस की कार्रवाई:थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर ने बताया कि पिकअप चालक की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।घटना ने सड़क पर यातायात सुरक्षा और लापरवाह ड्राइविंग के खतरों की ओर ध्यान खींचा है। अधिकारियों ने सड़क पर सफाई और सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है। Post Views: 748 Please Share With Your Friends Also Post navigation ज्यादा मजदूरी देने का लालच देकर नाबालिग बच्चों कों उत्तरप्रदेश ले जाने के मामले मे सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही, 03 आरोपी किये गये गिरफ्तार ट्रक की टक्कर से कार में लगी आग, दो युवकों की जलकर मौत देखिए खौफनाक वीडियो आया सामने