पानी डालकर बढ़ाया जा रहा था चावल का वजन, भ्रष्टाचार उजागर करने वाले कर्मचारी पर गिरी गाज… महासमुंद: जिले के बसना ब्लॉक से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां स्टेट वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन की शाखा में एक बड़ा भ्रष्टाचार का मामला उजागर हुआ है। बसना स्थित छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन के गोदाम में चावल के स्टैक में जानबूझकर पानी डलवाया जा रहा था ताकि वजन बढ़ाया जा सके। यह सब शाखा प्रबंधक महेंद्र कुमार धोके के निर्देश पर किया जा रहा था। इस गड़बड़ी का खुलासा उसी वेयरहाउस में कार्यरत एक दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी ने किया, जिसने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और इसकी लिखित शिकायत रायपुर स्थित सहायक प्रबंध संचालक व कलेक्टर महासमुंद को भेज दी।” लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि भ्रष्टाचार उजागर करने के बजाय, शिकायतकर्ता कर्मचारी को सेवा समाप्ति का नोटिस थमा दिया गया। सूत्रों के अनुसार, शाखा प्रबंधक ने इस खुलासे के तुरंत बाद बदले की भावना से कर्मचारी पर कार्रवाई कर दी है, जैसे ही मामला प्रशासन के संज्ञान में आया, जिला प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए जांच के लिए एक विशेष टीम गठित कर दी है। टीम ने वेयरहाउस में पहुँच कर प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी बसना स्टेट वेयरहाउस में गुणवत्ताहीन चावल जमा करवाकर राज्य सरकार को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुँचाने की शिकायतें सामने आ चुकी हैं। लेकिन इन मामलों में अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है।” अब देखना होगा कि क्या इस बार दोषियों को बचाया जाएगा या जिला प्रशासन ईमानदार कर्मचारी को न्याय दिलाने और भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई करने का साहस दिखाएगा। Post Views: 156 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG : पूर्व विधायक को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस, पार्टी की आर्थिक नाकेबंदी छोड़ करते रहे दूसरा कार्यक्रम, पार्टी ने दिखाये सख्त तेवर CG : शिक्षक ने पत्नी के साथ VIDEO CALL करते हुए दे दी जान, पत्नी गयी थी मुंबई मीटिंग में, बात करते-करते …