सीतापुर पुलिस की सख्त कार्रवाई, 5 किलो 880 ग्राम गांजा बरामद, कीमत लगभग 60 हजार रुपये संजू रजक अम्बिकापुर सरगुजा पुलिस द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सीतापुर थाना पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में एक पति-पत्नी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5 किलो 880 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत लगभग 60 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, 2 नवंबर 2024 को सीतापुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि पहले भी गांजा तस्करी के मामले में गिरफ्तार हो चुके अमलभिट्टी दरिमा निवासी संजय नाई और उसकी पत्नी कृष्णा कुमारी पत्थलगांव क्षेत्र से रायगढ़-सासाराम जाने वाली सिंह बस में गांजा लेकर सीतापुर के रास्ते अपने घर जा रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सूर तिराहा में बस को रोककर तलाशी ली। पुलिस टीम ने बस में संदिग्ध संजय नाई (उम्र 39 वर्ष) और उसकी पत्नी कृष्णा कुमारी (उम्र 34 वर्ष) को हिरासत में लिया और उनके बैग की तलाशी ली। तलाशी के दौरान उनके बैग से कुल 5 किलो 880 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे यह गांजा पत्थलगांव से खरीदकर लाए थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत अपराध क्रमांक 317/24 दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, साइबर सेल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक शशिप्रभा दास, सहायक उप निरीक्षक अरुण गुप्ता, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, प्रधान आरक्षक रंजीत लकड़ा, आरक्षक दिलसुख लकड़ा, पंकज देवांगन एवं साइबर टीम के अन्य सदस्य शामिल रहे। सरगुजा पुलिस का यह अभियान क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने में सहायक सिद्ध हो रहा है, जिससे जनता में सुरक्षा और विश्वास की भावना मजबूत हो रही है। Post Views: 503 Please Share With Your Friends Also Post navigation छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराधों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल छठ महापर्व की तैयारी, शंकर घाट पर श्रद्धालुओं के लिए व्यापक व्यवस्था