पटना में यूट्यूबर मनीष कश्यप की जमकर धुनाई …. इस बार PHCH के जूनियर डॉक्टरों ने की पिटाई, जाने क्या था पूरा मामला ….
पटना : बिहार के विवादित यूट्यूबर मनीष कश्यप एक बार फिर सुर्खियों में है। पटना के पीएचसीएच में जूनियर डॉक्टरों ने मनीष कश्यप की जमकर पिटाई की है। बताया जा रहा है कि मनीष कश्यप पटना के अस्पताल किसी की पैरवी करने पहुंचा था। इसी दौरान मनीष ने कथित तौर पर कुछ महिला चिकित्सकों से बहस की। देखते ही देखते मामला गरमा गया और वहां मौजूद जूनियर डॉक्टर्स के समूह ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। हालांकि बीच बचाव किया गया और फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। वही इस मारपीट की असल वजह अभी भी सामने नहीं आ सकी है।
यूट्यूबर मनीष कश्यप की पिटाई
दूसरी तरफ डॉक्टरों का आरोप है कि मनीष कश्यप ने उनसे बदजुबानी की, जिसके बाद जूनियर डॉक्टरों ने उन्हें पीटा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और मनीष कश्यप को बचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस पूरे हंगामे और मारपीट के घटना की पुष्टि पीरबहोर के थाना प्रभारी ने की है। उन्होंने बताया कि “पीएमसीएच कैंपस में मारपीट हुई है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, यूट्यूबर और डॉक्टरों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान मनीष कश्यप को काफी पीटा गया। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।”