दिल दहला देने वाली घटना: फंदे से लटकती मिली 10 वर्षीय बच्चे की लाश…

बिलासपुर। जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, यहां गोविंद नगर सिरगिट्टी में गर्मी की छुट्टियों में बुआ के घर घूमने आए 10 वर्षीय विवेक पैकरा का शव घर के पोर्च में फांसी से लटका मिला। बेलगहना दालसागर निवासी मनमोहन सिंह पैकरा का बेटा विवेक चौथी कक्षा का छात्र था और अपनी बुआ तूल कुंवर पैकरा के घर आया हुआ था। घटना के वक्त बुआ घर पर नहीं थी और विवेक अकेला था। दोपहर करीब 1 बजे सफाईकर्मियों ने मकान के पोर्च में लटके शव को देखा, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

सवाल उठ रहे हैं कि क्या 10 साल का बच्चा खुद से फांसी लगा सकता है? क्या यह आत्महत्या है या फिर इसके पीछे कोई गहरी साजिश है? मामले को और रहस्यमय बनाता है यह तथ्य कि मकान में सीसीटीवी कैमरे थे, लेकिन वे केवल रात में ही चालू किए जाते थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है, लेकिन विवेक की असमय मौत से कई सवाल अनसुलझे हैं।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!