रायपुर से अंबिकापुर जा रही कार ट्रक से टकराई, रेस्क्यू कार्य जारी ग्राम गुमगा के पास अदानी गेस्ट हाउस के समीप नेशनल हाईवे-130 पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार सवार ट्रक में जा घुसे। कार में कुल पांच लोग सवार थे, जिनमें से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) उदयपुर में भर्ती कराया गया। थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद हैं। कार इतनी क्षतिग्रस्त हो चुकी है कि शवों को निकालने के लिए कटर का सहारा लेना पड़ रहा है। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है। रेस्क्यू कार्य अभी भी जारी है। कार का मॉडल स्कोडा बताया जा रहा है। फिलहाल दो लोग गाड़ी में फंसे हुए हैं। आगे की जानकारी मिलने तक स्थिति गंभीर बनी हुई है। Post Views: 1,641 Please Share With Your Friends Also Post navigation मोहरसोप में सौतेली मां की हत्या, पारिवारिक विवाद में उग्र होकर बेटे ने फावड़े से किया हमला पेड़ पर चढ़ा भालू, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, महुआ पेड़ पर 30 फीट ऊंचाई पर बैठा भालू, वन विभाग और पुलिस टीम प्रयासरत