बिलासपुर : बिलासपुर नेशनल हाईवे में तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक उछलकर सड़क पर जा गिरा। इस दौरान ट्रेलर का पहिए युवक के सिर को कुचल दिया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना सिरगिट्टी थाना क्षेत्र की है। टीआई रजनीश सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात करीब 10. 30 बजे पुलिस को हादसे की जानकारी मिली। बताया गया कि रायपुर तरफ से तेज रफ्तार ट्रेलर मस्तूरी की ओर जा रही थी। अभी ट्रेलर धूमा और सिलपहरी बाइपास पर पहुंची थी। उसी समय बाइक सवार युवक जा रहा था। तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को ठोकर मार दी, जिससे युवक बाइक से नीचे गिर गया। इस हादसे में युवक का सिर ट्रेलर के पहिए के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मोबाइल से परिजन को दी जानकारीहादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। इस दौरान की युवक की पहचान करने की कोशिश की गई। लेकिन, उसकी पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने युवक की जेब से मिले मोबाइल पर काल किया। इसमें पता चला कि युवक बिल्हा क्षेत्र के ग्राम बिटकुली का रहने वाला था। पुलिस ने परिजन को हादसे की जानकारी दी। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। हादसे के बाद भाग ट्रेलर लेकर भागा चालकइस घटना के बाद आरोपी चालक ट्रेलर लेकर फरार हो गया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के साथ ही टोल प्लाजा से ट्रेलर की जानकारी जुटाकर आरोपी चालक की तलाश कर रही है। Post Views: 316 Please Share With Your Friends Also Post navigation साप्ताहिक बाजार में व्यापारी के जेवर चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार, ₹3.5 लाख के गहने बरामद.. UPI पेमेंट से ठगी : कपड़ा व्यापारी से ठगी कर फरार हुए तीन युवक..