सक्ती। सक्ती ज़िले के खरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बड़े देवगांव में शुक्रवार, 10 मई को दोपहर लगभग 3:30 बजे एक तेज रफ्तार कार और बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। फिलहाल मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी है, उसका नाम और गांव की जानकारी नहीं मिल पाई है। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक कार का अगला शीशा तोड़ते हुए वाहन के पिछले हिस्से तक जा गिरा। कार में कुल नौ लोग सवार थे, जो सक्ति के किरतार गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। दुर्घटना में एक छोटे बच्चे को गंभीर चोट आई है, जिसे इलाज के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार, कार सवार लोग केरीबंधा से लौट रहे थे। दुर्घटना की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। घटना की जांच जारी है और पुलिस मृत युवक की पहचान करने के प्रयास में जुटी है। वहीं, कार में सवार अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। Post Views: 179 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG ब्रेकिंग: नगर पालिका सीएमओ निलंबित, आदेश जारी… CG हाईकोर्ट में पहले की तरह रहेगा ग्रीष्मकालीन अवकाश, वापस लिया गया आदेश