तीन दिवसीय भाजपा प्रशिक्षण शिविर आज से मैनपाट में शुरू, जेपी नड्डा करेंगे उद्घाटन सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा समेत दिग्गज नेताओं का सरगुजा में जमावड़ा सरगुजा। छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट की वादियों में आज से भारतीय जनता पार्टी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हो रहा है। इस विशेष प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। वे सोमवार दोपहर 12:15 बजे विशेष विमान से मां महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर पहुंचेंगे, जहां से हेलीकॉप्टर द्वारा सीधे मैनपाट रवाना होंगे। नड्डा दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक मैनपाट में रहेंगे और शिविर का उद्घाटन करेंगे। इससे पहले रविवार देर शाम से ही प्रदेश भाजपा के दिग्गज नेता सरगुजा में डेरा डाल चुके हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी ट्रेन से अंबिकापुर पहुंचे। मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम ने ट्रेन यात्रा के दौरान की तस्वीरें भी अपने एक्स अकाउंट पर साझा की हैं। प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह, डिप्टी सीएम अरुण साव, धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, संगठन प्रभारी पवन साय सहित तमाम मंत्री, विधायक और पदाधिकारी पहले ही मैनपाट पहुंच चुके हैं। Post Views: 304 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG NEWS : हैंडसम लड़के की फोटो लगाकर सोशल मीडिया पर प्यार का झांसा, फिर लड़कियों को सुनसान जगह…. जुआ खेलते आधा दर्जन जुआरी गिरफ्तार