बस्तर। जिले के टकरागुड़ा जंगल में एक आरक्षक का शव फंदे से लटकता हुआ मिला है। मृतक की पहचान नवलेश कश्यप 25 वर्ष के रूप में हुई है, जो पहले डीआरजी में तैनात थे और वर्तमान में बड़ांजी थाना में आरक्षक के पद पर कार्यरत थे। प्रारंभिक जांच के अनुसार, आरक्षक ने आत्महत्या की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू बता दें कि मृतक नवलेश कश्यप लोहंडीगुड़ा के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में थे। मंगलवार सुबह उनका शव घर से कुछ किलोमीटर दूर जंगल में एक पेड़ से लटका हुआ मिला। इलाके से गुजर रहे कुछ लोगों ने शव को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर आत्महत्या की आशंका जताई है और मामले में मौत की जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी गई है। बताया जा रहा है कि नवलेश कश्यप पहले डीआरजी में तैनात थे, जो नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाते हैं। हाल ही में उन्हें बड़ांजी थाना में आरक्षक के पद पर तैनात किया गया था। उनके आत्महत्या के पीछे का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन मानसिक तनाव को इसकी संभावित वजह माना जा रहा है। Post Views: 188 Please Share With Your Friends Also Post navigation नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों ने ली शपथ.. नाबालिग से युवक ने किया दुष्कर्म: बहला-फुसलाकर ले गया था अपने साथ, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार