डायरिया का कहर! 20 से अधिक पीड़ित, 3 की मौत, ग्रामीणों में दहशत… जांजगीर चांपा। जिले के अकलतरा विकासखंड के अकलतरी गांव में डायरिया का प्रकोप तेजी से फैल रहा है, जिसने ग्रामीणों में दहशत पैदा कर दी है। अब तक 20 से अधिक लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं, जबकि पिछले एक सप्ताह में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गांव में तत्काल स्वास्थ्य शिविर लगाकर पीड़ितों का प्राथमिक उपचार शुरू किया है। स्वास्थ्य विभाग और लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी (पीएचई) विभाग की टीमें डायरिया के कारणों का पता लगाने में जुट गई हैं। प्रारंभिक जांच में दूषित पानी को इस प्रकोप का प्रमुख कारण माना जा रहा है। गांव के पानी के स्रोतों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। प्रशासन ने एहतियातन ग्रामीणों को उबला हुआ पानी पीने और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी है। स्वास्थ्य विभाग का त्वरित एक्शन- डायरिया की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने गांव में मेडिकल कैंप स्थापित किया, जहां पीड़ितों का इलाज किया जा रहा है। घर-घर जाकर ओआरएस (ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन) के पैकेट और आवश्यक दवाइयां वितरित की गई हैं। गंभीर हालत वाले मरीजों को अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां एक मरीज का इलाज चल रहा है। Post Views: 187 Please Share With Your Friends Also Post navigation ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ तक पहुंची झारखंड शराब घोटाला मामला, उद्योगपति सिद्धार्थ सिंघानिया के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वारंट CG ब्रेकिंग : बर्खास्त बीएडधारी सहायक शिक्षकों के पद पर समायोजन का आदेश जारी, जानिए कब होगी काउंसिलिंग