भट्ठी रोड निवासी शिवम सिंह समेत दो की मौके पर ही दर्दनाक मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ अंबिकापुर। शहर के भट्ठी रोड निवासी दो युवकों की शनिवार दोपहर दर्दनाक सड़क हादसे में जलकर मौत हो गई। हादसा अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर कोरबा जिले के बांगो थाना क्षेत्र अंतर्गत चोटिया के पास हुआ। तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर के बाद युवकों की कार सड़क से नीचे खेत में गिर गई और उसमें आग लग गई। इसके बाद ट्रक भी कार के ऊपर चढ़ गया, जिससे वह भी आग की चपेट में आ गया। भीषण टक्कर से आग का गोला बनी कारभट्ठी रोड गणेश दादा गली निवासी शिवम सिंह (25) पिता स्वर्गीय ईश्वर सिंह अपने एक साथी के साथ कार (क्रमांक सीजी 15 डीयू 2747) से बिलासपुर जा रहे थे। दोपहर करीब 3:30 बजे उनकी कार चोटिया क्षेत्र में पहुंची, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई और उसमें आग लग गई। ट्रक के भी कार के ऊपर चढ़ जाने से दोनों वाहनों में आग फैल गई। मौके पर ही शिवम सिंह और उनके साथी की जलकर मौत हो गई। दमकल की मशक्कत के बाद आग पर काबूघटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इसके बाद कार के अंदर से दोनों युवकों के जले हुए शव निकाले गए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़मृतक शिवम सिंह के परिवार पर यह दूसरा बड़ा झटका है। एक महीने पहले ही उनके पिता, जो वेटरनरी विभाग में पदस्थ थे, की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई थी। उनकी जगह शिवम की अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही थी। अब शिवम के घर में केवल उनकी मां और बहन बचे हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर है। Post Views: 200 Please Share With Your Friends Also Post navigation पिकप की टक्कर से तीन टुकड़ों में बंटा ट्रैक्टर अवैध गमला भट्ठा में मजदूर दंपति की संदिग्ध मौत, पुलिस जांच में जुटी