उदयपुर- छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के द्वारा चलाये जा रहे प्रदेश व्यापी समयमान/क्रमोन्नति महा अभियान के क्रम में ब्लॉक इकाई उदयपुर के द्वारा जिला पदाधिकारी सुरित राजवाड़े,देवेंद्र सिंह ब्लॉक अध्यक्ष लखन राजवाड़े के नेतृत्व में बीईओ और सीईओ उदयपुर को आवेदन और ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि डीपीआई द्वारा जारी शिक्षक भर्ती अधिनियम में शिक्षकों के लिए अहर्ता अनुसार पाँच वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर पदोन्नति और एक पद पर 10 वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर प्रथम समयमान/क्रमोन्नत वेतनमान,20 वर्ष पर द्वितीय और 30 वर्ष तृतीय वेतनमान देने का नियम है। जबकि प्रदेश भर के एलबी संवर्ग शिक्षक 1998 से अनवरत अपनी सेवाएं दे रहे हैं लेकिन विडंबना है कि 26 वर्ष की सेवा पूर्ण करने के बाद भी आज पर्यन्त तक एक भी समयमान/क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान नहीं किया गया है।
विधान सभा चुनाव 2023 के वर्तमान भाजपा सरकार के घोषणा पत्र मोदी की गारंटी में प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना करते हुए एलबी संवर्ग के शिक्षकों को समयमान/क्रमोन्नत वेतनमान देने उल्लेख किया गया है।संघ के द्वारा 10 और 20 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके समस्त शिक्षकों से आवेदन भरवाकर बीईओ और सीईओ उदयपुर को सौंपा गया और यह माँग की गई कि अविलंब प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना करते हुए समयमान/क्रमोन्नत वेतनमान और उसका एरियर प्रदान किया जाए।
ज्ञापन में 2022-23 में नव नियुक्ति बीएड योग्यता धारी सहायक शिक्षकों को माननीय हाई कोर्ट बिलासपुर और माननीय सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली के द्वारा सेवा से बाहर करने का आदेश जारी किया गया है जिससे उनकी और उनके परिवार के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो जाएगा। संघ के द्वारा बीईओ उदयपुर को माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम ज्ञापन सौंपकर यह माँग की गई है कि बीएड योग्यताधारी सहायक शिक्षकों की सेवा को सुरक्षित किया जाए।
ज्ञापन सौंपने वालों में वंदना यादव,चंद्रमणि बंजारे,कविता पैकरा,पदमा सिंह,शिवानी सिंह त्रिभुवन नारायण,मदन गोपाल सिंह,ओमप्रकाश शाक्य,अजय गुप्ता,सुनील यादव संजय मानिकपुरी,रायभान मरावी,अभिषेक केरकेट्टा,गजेंद्र चौरसिया,दलगर साय पैकरा और काफी संख्या में शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित थे।