छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ब्लॉक इकाई उदयपुर ने निकाली रैली चार सूत्रीय मांगों को लेकर आयोजित किया गया मशाल जुलूस रैली, 4% महंगाई भत्ता सहित अन्य मांगों को लेकर निकाली गई रैली उदयपुर – छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ब्लॉक इकाई उदयपुर द्वारा आयोजित मशाल जुलूस रैली में कर्मचारी साथियों ने अपनी मांगों को लेकर एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद की। यह रैली नया बस स्टैंड उदयपुर से एसडीएम कार्यालय उदयपुर तक निकाली गई, जिसमें विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया। इस रैली में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ, सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन, पशु चिकित्सा विभाग, और अन्य विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उन्होंने अपनी लंबित मांगों को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने अपने लंबित मांगों को लेकर 6 अगस्त से चार स्तर में आंदोलन करने का निर्णय लिया था, जिसके तहत आज तृतीय चरण के आंदोलन में मशाल रैली का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष सी पी सोनी ने कहा कि सरकार द्वारा कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण हमें आंदोलन करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हम अपनी मांगों को लेकर अडिग हैं और सरकार को हमारी मांगों को पूरा करना होगा। इसी तरह, छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक अध्यक्ष नान साय मिंज ने कहा कि सरकार द्वारा सहायक शिक्षकों का वेतन विसंगति दूर नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण उन्हें आर्थिक और सामाजिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल टोप्पो ने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षकों के पदों पर भर्ती नहीं की जा रही है, जिसके कारण शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। पशु चिकित्सा विभाग से एमएल चौधरी ने कहा कि सरकार द्वारा पशु चिकित्सा विभाग को पर्याप्त संसाधन नहीं दिए जा रहे हैं, जिसके कारण पशुओं की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के बजरंग दास ने कहा कि सरकार द्वारा तृतीय वर्ग के कर्मचारियों को न्याय नहीं मिल रहा है, जिसके कारण उन्हें आर्थिक और सामाजिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।इस रैली में शामिल होने वाले अन्य नेताओं ने भी अपनी-अपनी मांगों को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया। इस रैली के बाद, कर्मचारी साथियों ने अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय उदयपुर में एक बैठक की, जिसमें उन्होंने अपनी मांगों को लेकर सरकार को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है, तो वे अपने आंदोलन को और तेज करेंगे। सौपे गए ज्ञापन में अपनी मांगो को रखते हुए बताया गया की केंद्र के समान 1 जनवरी 2024 से 4% महंगाई भत्ता दिया जाए, साथ ही प्रदेश के कर्मचारियों को जुलाई 2019 से देय तिथि पर महंगाई भत्ता के एरियर्स राशि का समायोजन जीपीएफ खाते में किया जाए, अर्जित अवकाश का नगदीकरण 240 के स्थान पर 300 दिन किया जाए, केंद्र के समान गृह भाड़ा भत्ता दिया जाए, प्रदेश के शासकीय सेवकों को चार स्तरीय वेतनमान दिया जाए । रैली के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। Post Views: 331 Please Share With Your Friends Also Post navigation हाथी प्रभावित ग्राम कोटमी के किसानों से मिले भाजपा नेता, विधायक अंबिकापुर राजेश अग्रवाल की पहल हर संभव मदद का आश्वासन जमगला में निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम में विधायक राजेश अग्रवाल शामिल हुए