थाना उदयपुर पुलिस टीम द्वारा मामले मे सख़्ती से कार्यवाही करते हुए आरोपियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही। आरोपियों द्वारा नाबालिगो कों ईट भट्टे मे काम करने हेतु ज्यादा मजदूरी देने की बात बताकर कारित की जा रही थी घटना। UDAIPUR – प्रार्थी बीगूराम कुमार साकिन सुखरी भंडार सनीबर्रा थाना उदयपुर द्वारा दिनांक 25/12/24 को थाना उदयपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उत्तरप्रदेश अम्बेडकरनगर ग्राम पारुदेवा थाना भीटी निवासी रामजीत प्रजापति द्वारा पंचायत के आश्रित ग्राम सेमीघोघरा के पण्डो कालोनी के 04 नाबालिग बालिका एवं 02 नाबालिग बालको को यह जानते हुए भी कि सभी बच्चे नाबालिक है एवं नाबालिगो के परिजनों कों बिना जानकारी दिए ईंट भठ्ठे में ईट भट्ठे से निकालकर जमाने जैसे खतरनाक काम के लिए बनारस उत्तरप्रदेश ले जा रहे थे, सूचना पर पुलिस टीम द्वारा आमनागरिकों की मदद से रोककर सभी नाबालिगो को आरोपी रामजीत प्रजापति के कब्जे से बरामद कर पूछताछ किया गया, नाबालिगो के परिजनों को तलब कर पूछताछ करने पर किसी भी परिजन कों उनके बच्चों को बनारस ईंट भट्ठे में ले जाकर काम कराने की जानकारी नहीं होना पाया गया, मामले मे प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना उदयपुर मे अपराध क्रमांक 261/24 धारा 143(5) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा नाबालिग बालक बालिकाओं का कथन लेने पर बताया गया कि गावं के राजेश चौहान एवं मंगलू राम पाण्डो उत्तरप्रदेश मे ज्यादा मजदूरी मिलने का लालच देकर ईट भट्ठे में मजदूरी कराने के लिए रामजीत प्रजापति के साथ बनारस उत्तरप्रदेश ले जाना बताये, नाबालिगो के कथन पश्चात मामले मे शामिल आरोपियों कों हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा अपना नाम (01) रामजीत प्रजापति उम्र 39 वर्ष साकिन पारुदेबा भिठी जिला अम्बेडकरनगर उत्तरप्रदेश (02) राजेश चौहान उम्र 23 वर्ष साकिन तेंदुटिकरा उदयपुर (03) मंगलू राम पाण्डो उम्र 48 वर्ष साकिन सेमीघोघरा सन्नीबर्रा पंडो कॉलोनी थाना उदयपुर का होना बताये, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं। सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी उदयपुर निरीक्षक कुमारी चंद्राकर, प्रधान आरक्षण देवनारायण सिंह, आरक्षक देवेंद्र सिंह, महिला आरक्षक सावित्री धुर्वे, सैनिक नन्दलाल सिंह सक्रिय रहे। Post Views: 299 Please Share With Your Friends Also Post navigation ग्राम पंचायत रामनगर ने खरीदी एम्बुलेंस, ग्रामीणों को किया समर्पित पिकप की टक्कर से तीन टुकड़ों में बंटा ट्रैक्टर