57,010 रुपये नगद समेत 52 पत्ती ताश की गड्डी किया गया बरामद सभी आरोपियों पर जुआ एक्ट के तहत की गई कार्यवाही कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश अनुसार जिले में अवैध कार्यों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। सभी थाना, चौकियों को सबंधित थाना क्षेत्र के अवैध शराब, जुआं के साथ साथ अवैध कार्यों पर सख्त कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि वार्ड क्रमांक 9 के प्यारेलाल अग्रवाल के घर के समीप जुआं खेला जा रहा है। जिस पर थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने अपने उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराते हुए कटघोरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा व एसडीओपी पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में टीम गठित कर उक्त स्थान पर छापा मारा। कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी व उनकी टीम ने वार्ड क्रमांक 9 तिलक नगर प्यारेलाल अग्रवाल के घर के पास उक्त स्थान पर रात्रि लगभग 12 बजे चल रहे जुए की फड़ पर दबिश देते हुए जुआं खेल रहे 6 आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया और फड़ से लगभग 57 हज़ार 10 रुपये की रकम बरामद की तथा 52 पत्ती ताश की गड्डी जप्त की गई। सभी पकड़े गए आरोपी कटघोरा निवासी है, इनमें विजय कुमार, सुमित दुलानी, मनोहर चावला, राहुल अग्रवाल, प्यारेलाल अग्रवाल, बैजू बाबा शामिल हैं, कटघोरा पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है। Post Views: 243 Please Share With Your Friends Also Post navigation साइबर क्राइम है खतरनाक इससे बचने के बताए उपाय, कार्यकम का हुआ समापन कलचुरी जायसवाल समाज की बैठक में उमेश जायसवाल बने अध्यक्ष, भगवान सहस्त्रबाहु जयंती पर भव्य रैली का निर्णय