पप्पू जायसवाल / सूरजपुर सूरजपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ बुधवार, 1 जनवरी 2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने किया। उन्होंने हेलमेट रैली और यातायात जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पूरे जनवरी माह में जिले में सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर एसएसपी श्री ठाकुर ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह का मुख्य उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक करना और सड़क दुर्घटनाओं को रोकना है। उन्होंने बताया कि सूरजपुर पुलिस पूरे माह नुक्कड़ नाटक और अन्य माध्यमों से आमजन को सड़क पर सावधानीपूर्वक वाहन चलाने के लिए प्रेरित करेगी। सड़क हादसों में कमी, जागरूकता अभियान का असर एसएसपी ने बताया कि वर्ष 2023 में सूरजपुर जिले में 452 सड़क दुर्घटनाएं हुई थीं, जबकि 2024 में यह संख्या घटकर 434 रह गई। वर्ष 2024 में सड़क हादसों में 4.14% की कमी आई, घायलों की संख्या में 2.83% और मृत्यु दर में 14.72% की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए और अधिक प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। यातायात जागरूकता रथ हुआ रवाना एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर और एएसपी संतोष महतो ने यातायात जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ लोगों को यातायात नियमों के महत्व को समझाने और सड़क पर सुरक्षित रहने के लिए प्रेरित करेगा। पुलिस अधिकारियों और जवानों के लिए अनिवार्य हेलमेट निर्देश एसएसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों और जवानों को बाईक चलाते समय हेलमेट पहनने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हेलमेट का उपयोग अनिवार्य है, और इसका उल्लंघन करने वालों को दंडित किया जाएगा। एसएसपी ने की अपील एसएसपी श्री ठाकुर ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा, “जीवन अनमोल है। सड़क पर सुरक्षित सफर के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट का इस्तेमाल करें। तेज गति से वाहन न चलाएं और यातायात नियमों का पालन कर पुलिस का सहयोग करें।” इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, यातायात प्रभारी फर्दीनंद कुजूर, थाना प्रभारी विमलेश दुबे और अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। सुरक्षित जीवन के लिए यातायात नियमों का पालन करें और जागरूक नागरिक बनें। Post Views: 220 Please Share With Your Friends Also Post navigation तेज रफ्तार का कहर: जशपुर जिले में सड़क दुर्घटना में तीन बाइक सवार युवकों की मौत, एक गंभीर कलेक्टर एस. जयवर्धन ने किया शासकीय मत्स्य बीज प्रक्षेत्र बसदेई का निरीक्षण, मत्स्य उत्पादन लक्ष्य में उल्लेखनीय उपलब्धि, प्रक्षेत्र विकास को दिए निर्देश