कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से हैवानियत भरा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक अजगर को रस्सी से बांधकर बाइक से घसीटता नजर आ रहा है. यह घटना कांकेर जिला मुख्यालय से कुछ दूरी पर स्थित आतुर गांव की बताई जा रही है. यह वीडियो वायरल होते ही लोगों ने आरोपी के गिरफ्तारी की मांग की है. नीचे वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक बाइक चला रहा है और अजगर को रस्सी से पीछे बांधकर घसीट रहा है. अजगर सड़क पर लगातार घसीटते हुए गंभीर रूप से घायल हो जाता है. देखें वीडियो: छत्तीसगढ़ के कांकेर में युवक का वीडियो वायरल है, जिसमें वह अजगर को बाइक के पीछे रस्सी से बांधकर घसीट रहा है। लोगों ने इस क्रूरता पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। यूजर्स ने वन विभाग से तुरंत एक्शन लेने को कहा। #AnimalCruelty #Chhattisgarh #ViralVideo #WildlifeProtection pic.twitter.com/XVRaMk3pEn— Mukesh Vishwakarma (@MukeshVishwa56) August 2, 2025 युवक ने क्या कहा? प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, युवक का कहना है कि उसने अजगर को गांव से दूर ले जाकर छोड़ने के इरादे से यह कदम उठाया. उसे डर था कि अजगर किसी इंसान को नुकसान पहुंचा सकता है. वही इस मामले में वन विभाग का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है और युवक की पहचान होते ही उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. Post Views: 160 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG : घूसखोरी का लाइव VIDEO – मॉडल लाइब्रेरी की मरम्मत में रिश्वत का खेल! इंजीनियर ने ठेकेदार से मांगे 50 हजार, वीडियो वायरल CG : तलाक .. तलाक .. तलाक : ट्रिपल तलाक का पहला मामला, मोबाइल पर तलाक देकर रचाई दूसरी शादी, परिजन पहुंचे थाने