लीलाम्बर यादव की रिपोर्ट, धरमजयगढ़ से धरमजयगढ़: छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के आदेशानुसार जिला न्यायाधीश माननीय जितेन्द्र कुमार जैन एवं विधिक सेवा समिति धरमजयगढ़ की अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका रजत के निर्देशों पर, सचिव श्रीमती अंकिता मुदलियार के मार्गदर्शन में 9 नवंबर 2024 को धरमजयगढ़ के प्राथमिक एवं मिडिल स्कूलों में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य बच्चों और शिक्षकों को विधिक अधिकारों और समाज में विधिक जागरूकता बढ़ाने के प्रयासों से अवगत कराना था। शिविर में बच्चों को यातायात नियमों, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, बाल श्रम से संबंधित सहायता, गुड टच और बैड टच के बीच अंतर, और बाल संरक्षण से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की गईं। इस कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय के 33 और मिडिल स्कूल के 81 बच्चे शामिल हुए। शिविर में छाल थाने से मौसमी शर्मा, कापु थाने से सावित्री डनसेना, तथा धरमजयगढ़ तहसील में कार्यरत पैरालिगल वालंटियर्स ने बच्चों को कानून से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर शिक्षित किया। विधिक सेवा प्राधिकरण का महत्व छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण का यह अभियान समाज के हर वर्ग में विधिक साक्षरता का प्रसार करने और लोगों को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक बनाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। इस प्रकार के शिविरों से बच्चों, ग्रामीणों और शिक्षकों में कानून के प्रति जागरूकता बढ़ती है, जिससे वे अपने अधिकारों और कर्तव्यों को समझ सकें। Post Views: 373 Please Share With Your Friends Also Post navigation हाथी के हमले से एक और मौत, धरमजयगढ़ वन मंडल में लगातार बढ़ रही घटनाएं कटघोरा-अंबिकापुर फोरलेन को मिली मंजूरी, विधायक राजेश अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री का किया आभार व्यक्त