छत्तीसगढ़ में 24 घण्टे से मूसलाधार बारिश …. स्कूलों में दी गई छुट्टी, आम लोगों का जनजीवन भी बुरी तरह हुआ प्रभावित राजनांदगांव/डोंगरगढ़ : छत्तीसगढ़ में पिछले 48 घंटो से लगातार बारिश हो रही हैं। इस मूसलाधार बारिश ने डोंगरगढ़ शहर के साथ-साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी रहवासियों की आफत बढ़ा दी है। शहर के साथ-साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी नदी नाले ऊफान पर है। जिसके कारण बारिश का पानी अब धीरे-धीरे अधिकांश सड़कों पर भरता जा रहा है। इससे आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। छत्तीसगढ़ में जारी है भारी बारिश बात करें डोंगरगढ़ शहर की तो कालकापारा, वार्ड नंबर 02, टिकरापारा सहित कई ऐसे निचले क्षेत्र है जहां बारिश का पानी अब सड़कों पर भर गया है जिसे सही समय रहते निकासी की व्यवस्था नहीं कराई गई तो यह लोगों के घरों में भी घुसने लगेगा। वही डोंगरगढ़ ब्लॉक के ग्राम कोलेन्द्रा से एक वीडियो सामने आया है जहां बारिश का पानी अब लोगों के घरों में घुस गया है। लगातार हो रही बारिश ने डोंगरगढ़ शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में ड्रेनेज व्यवस्था को लेकर सवाल भी खड़े कर दिए हैं। भारी बारिश के चलते कई स्कूलों में छुट्टी दे दी गई है। Post Views: 143 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG NEWS : महिला टीचर ने छात्र को जड़े थप्पड़, 80% डैमेज हुआ कान, जांच जारी CG : प्यार का झांसा देकर मासूका से ठग लिये लाखों रूपये, शातिर ने खुद को बताया PWD में इंजीनियर ….