रायपुर:- छत्तीसगढ़ में हरेली तिहार कृषि और हरियाली से जुड़ा हुआ है. छत्तीसगढ़ में इस तिहार के दिन लोग हल और कृषि से जुड़े औजारों की पूजा करते हैं. साथ ही भगवान से खेत में अच्छे उपज की कामना करते हैं. इसे प्रदेश का पहला त्योहार भी कहा जाता है. जानिए क्या है हरेली? सावन माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को हरेली पर्व मनाया जाता है. इस दिन खरीफ फसल के लिए खेती-किसानी का काम लगभग पूरा हो जाता है. हरी-भरी फसल की सुरक्षा के लिए किसान हरेली तिहार मनाते हैं. इस दिन कृषि औजारों जैसे, नांगर, कोपर, दतारी, टंगिया, बसुला, कुदारी, सब्बल को साफ कर पूजा की जाती है. महिलाएं गुड़ का चीला बनाती हैं जिसका भोग कृषि औजारों और पशुधन को लगाया जाता है. हरेली के दिन क्या है परंपरा? इस दिन पारंपरिक पकवान जैसे गुलगुल भजिया, गुड़हा चीला बनाने की परंपरा है. हरेली तिहार के दिन बांस से गेड़ी बनाई जाती है और उस पर चढ़ने की प्रथा है. हरेली के दिन टोटका के तौर पर लोग खेत और घरों में नीम की पत्तियां भी लगाते हैं. अनिष्ट की आशंका को दूर करने के लिए चौखट के पास नीम की पत्तियां लगाई जाती है. अरुण साव का कांग्रेस पर तंज: डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी किस संस्कृति और सभ्यता को मानती है? उनके नेता किस विचारधारा के हैं यह भी उन्हें जाहिर करना चाहिए? छत्तीसगढ़ की संस्कृति यहां की भाषा को दर्जा देना का काम बीजेपी ने किया. कांग्रेस के नेताओं ने सिर्फ दिखावा और नौटंकी के अलावा कुछ नहीं किया. त्योहार के नाम पर जनता को धोखा देने का काम. जनता को लूटने का काम 5 साल कांग्रेस ने किया है. वास्तव में हरेली हमारा परंपरागत त्यौहार है, किसानों का, गांव का त्यौहार है. इस बार भी त्यौहार धूमधाम से बनाया जाएगा- अरुण साव, डिप्टी सीएम पिछले साल सीएम हाउस में थी धूम: 2024 में हरेली त्योहार के मौके पर मुख्यमंत्री निवास में इसे धूमधाम से मनाया गया था. विष्णुदेव साय ने सीएम खुमरी पहनी. सीएम ने हरेली की पूजा पत्नी कौशल्या साय के साथ की. सीएम और उनकी पत्नी दोनों छत्तीसगढ़िया पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए. विष्णुदेव साय ने धर्मपत्नी कौशल्या साय और परिवार के लोगों के साथ तुलसी माता, नांगर, कृषि औजारों और उपकरणों, गेड़ी की पूजा कर अच्छी फसल, किसानों और प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की. Post Views: 98 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG News : यही उंगली और यही गाली – गलौज ….. ऐसा क्या वीडियो या दस्तावेज है उसके पास कि पूरी कांग्रेस मजबूर, कांग्रेस नेताओं के आपसी विवाद में कूदीं राधिका खेड़ा Ration Card : छत्तीसगढ़ में रद्द होगा इन लोगों का राशनकार्ड! केंद्र सरकार के नए निर्देश से आयुष्मान कार्ड में भी छाया संकट