छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में तेज हवाओं के साथ हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी

रायपुर : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल चुका है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की चेतावनी जारी की है। बारिश से तापमान में गिरावट के भी आसार, 2 से 3 डिग्री पारा गिरेगा। मंगलवार को प्रदेश में सबसे राजनांदगांव गर्म रहा। वहां 39.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। वहीं रायपुर में 38.4, बिलासपुर में 37.4,दुर्ग में 37.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

मौसम विभाग की मानें तो एक नया सिस्टम एक्टिव हुआ है। एक टर्फ दक्षिण छत्तीसगढ़ से विदर्भ होते हुए मध्य महाराष्ट्र तक गुजर रहा है। वहीं, यहां से साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी गुजर रहा है। इस वजह से प्रदेश में मौसम बदलेगा। इस कारण राज्य के सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रो-मरवाही, बिलासपुर, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती, धमतरी, कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी, रायपुर, सुकमा, बीजापुर, बस्तर कोंडागांव, दंतेवाड़ा, राजनांदगांव, बेमेतरा, कबीरधाम समेत कई जिलों में बारिश हो सकती है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में इस समय तेज गर्मी पड़ रही है। राजधानी रायपुर का तापमान 40 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है। वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के आसपास है। मौसम में होने वाले बदलाव के कारण लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिल सकती है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!