चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक 14 साल की बच्ची के प्राइवेट पार्ट में ऑपरेशन…छत्तीसगढ का यह पहला मामला

भिलाई। शहर से एक बड़ी खबर सामने आई हैं. चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक 14 साल की बच्ची के प्राइवेट पार्ट में ऑपरेशन कर छेद बनाया गया। 17 मार्च को इस बच्ची को एडमिट किया गया था। उसके परिजनों ने बताया की उसे मासिक धर्म नहीं आ रहा है। पेट में दर्द और सूजन की समस्या बनीं रहती है। ऐसे में उसे तुरंत अस्पताल में एडमिट कराया गया।

सफलतापूर्वक रहा इलाज
इसके बाद ग्यानेकोलॉजिस्ट डॉ. अंजना चौधरी ने अपनी टीम के साथ मिलकर उसकी जांच की तो पता चला की जन्म से ही बच्ची के योनि का परत खुली ही नहीं है, जहां से मासिक धर्म आता है। इसके बाद बच्ची का इलाज किया। डॉ. कुलदीप सिंह सांगा ने बताया की पहली बार अस्पताल में ऐसा केस आया था। जिसका इलाज सफलतापूर्वक किया गया।

डॉ. चौधरी ने बताया की जांच में अल्ट्रासाउंड और अन्य आवश्यक परीक्षण किया गया। प्रारंभिक रिपोर्ट से जन्मजात इपरफ़ोरेट हाइमन का संदेह मिला। जिसके कारण मासिक धर्म का प्राकृतिक मार्ग अवरुद्ध हो रहा था। इसका हाइमन में एक ऑपरेशन कर योनि में छोटा छेद बनाकर परत को खोला गया।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!