गाली देने पर युवक ने कुल्हाड़ी से पड़ोसी को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार…. बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर जिला में मामूली विवाद को लेकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां शराब के नशे में पड़ोसी ने युवक को गाली दे दी। जिससे नाराज युवक ने तैश में आकर बुजुर्ग शख्स पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आरोपी युवक को अरेस्ट कर लिया है। जानकारी के मुताबिक हत्या की ये वारदात कोटा थाना के बेलगहना चौकी क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि ग्राम पहाड़बछाली 65 वर्षीय छेदीलाल यादव निवास करता था। पेशे से खेती-किसानी का काम करने वाला छेदीलाल के घर का छत बारिश में टपक रहा था। छत का मरम्मत कराने के लिए वह मकान खाली कर कुछ दिनों के लिए पड़ोस में रहने वाली बृहस्पति बाई के मकान में रहने लगा था। बताया जा रहा है कि 4 अगस्त को छेदीलाल यादव शराब के नशे में बृहस्पति बाई के मकान में था। तभी बृहस्पति बाई के पड़ोस में रहने वाला 20 वर्षीय यशराज भानू अधेड़ किसान के पास पहुंचा और बात करने का प्रयास करने लगा। इस दौरान शराब के नशे में धुत्त छेदीलाल ने यशराज को गाली दे दी। जिससे नाराज यशराज ने तैश में आकर कुल्हाड़ी से छेदीलाल के गले पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में छेदीलाल मौके पर ही खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। हत्या की जानकारी आसपास के लोगों को होने के बाद हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले तो आरोपी को गांव में से ही गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद शव का पंचनामा और घटना स्थल के पास से हथियार को बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया यगा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। Post Views: 143 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG ब्रेकिंग : बड़ी संख्या में IAS अधिकारियों की पोस्टिंग, रवि मित्तल बने जनसंपर्क आयुक्त, देखें आदेश.. बिलासपुर जिले के NTPC प्लांट में बड़ा हादसा! एक मजदूर की मौत पांच घायल, मची हड़कंप…