गरियाबंद पुलिस द्वारा शराब सेवन एवं सायरन का प्रयोग करने वाले कार चालक के खिलाफ की कार्रवाई… गरियाबंद। ग्राम पाली (फिंगेश्वर) में पुलिस ने शराब सेवन कर बस्ती के अंदर सायरन बजाते हुए तेज रफ्तार से इनोवा चलाने वाले एक युवक को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए वाहन को जब्त कर न्यायालय में पेश किया है। मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को ग्राम पाली में बस्ती के अंदर इनोवा क्रमांक CG-04 SB-8164 का चालक जयकांत बांधे (उम्र 25 वर्ष), निवासी ग्राम परसवानी, थाना पलारी, जिला बलौदाबाजार, शराब के नशे में वाहन चला रहा था। इस दौरान वह तेज रफ्तार से सायरन-हूटर बजाकर स्थानीय लोगों में दहशत फैला रहा था। घटना की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने वाहन चालक को रोककर पूछताछ की। जांच में शराब सेवन की पुष्टि होने पर चालक जयकांत बांधे के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 119(3) एवं 185 के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस ने इनोवा वाहन को जब्त कर प्रकरण न्यायालय में पेश किया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थलों पर शराब सेवन कर वाहन चलाना न केवल कानूनन अपराध है बल्कि लोगों की जान के लिए भी खतरा है। इस तरह की लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। Post Views: 101 Please Share With Your Friends Also Post navigation रिश्ते हुए तार-तार! कलयुगी मामा ने उतारा भांजे को मौत के घाट, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा… राजधानी रायपुर में गणेश विसर्जन चल समारोह 8 को, यातायात डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था जारी…