मां-मातृभूमि सेवा समिति ने झज्जर के जरूरतमंद विद्यार्थियों को बांटे स्वेटर झज्जर। वीरों की देवभूमि के नाम से प्रसिद्ध धारौली गांव की सामाजिक संस्था मां-मातृभूमि सेवा समिति ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय, धनिया गांव, जिला झज्जर में एक अनूठी सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में 53 जरूरतमंद विद्यार्थियों और 4 महिला कर्मचारियों को स्वेटर वितरित किए गए। कुल 57 स्वेटर बांटे गए, जिन्हें पाकर सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी एवं शिक्षाविद् सुखबीर जाखड़, चेयरमैन, रिलायंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स, ने कहा, “खुशियां बांटने से बढ़ती हैं। हर व्यक्ति को चाहिए कि वह अपनी खुशियों में दूसरों को भी शामिल करे, जिससे उसकी खुशियां दोगुनी हो जाएंगी।” विशिष्ट अतिथि के रूप में सुधराणा गांव, जिला रेवाड़ी की समाजसेविका और रक्तदानी लक्ष्मी सिंह तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पित मंजीत सिंह अम्बोली ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। दोनों ने अपने संबोधन में कहा कि “शास्त्रों और विद्वानों ने भी सिखाया है कि नेक कमाई का एक अंश समाज की भलाई और जरूरतमंदों की मदद के लिए समर्पित करना चाहिए।” कार्यक्रम की अध्यक्षता पवन कुमार, मुख्याध्यापक, राजकीय माध्यमिक विद्यालय, धनिया गांव ने की। उन्होंने संस्था द्वारा विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क स्वेटर वितरण की इस पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की। मंच संचालन धनिया गांव के प्रेरणादायक शिक्षक राकेश कुमार ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में योगदान देने वाले समाजसेवी एवं सहयोगी: सुखबीर जाखड़, चेयरमैन, रिलायंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स मंजीत सिंह अम्बोली, प्रोफेसर, श्री हँस बैग हाउस, कोसली लक्ष्मी सिंह, समाजसेविका एवं रक्तदानी, सुधराणा गांव, रेवाड़ी नवीन कुमार, सेक्रेटरी, धनिया गांव युद्धवीर सिंह लांबा, अध्यक्ष, मां-मातृभूमि सेवा समिति सागर यादव, फिजिकल ट्रेनर, इंडियन नेवी अजय मलिक, जूनियर इंजीनियर, हरियाणा सरकार सोनू कुमार, प्रो., सोनू मोटर वाइंडिंग सेंटर, कोसली प्रेमसुख कुमार, प्रो., बिट्टू स्कूल ड्रेस, कोसली नितेश भौरिया, प्रो., अर्बन युवा रेडीमेड स्टोर, कोसली रोहित यादव, मास्टर, कोसली पवन कुमार, शिक्षाविद एवं रक्तदानी, धनीरवास गांव धर्मपाल बेरीवाल, प्रो., पंजाब नेशनल बैंक महेश कुमार, पूर्व सैनिक एवं रक्तदानी, धारौली सतीश यादव, समाजसेवी एवं शिक्षाविद, भाकली अमित कुमार, पीए, पोस्ट ऑफिस, मुबारिकपुर कुलवेंद्र सिंह यादव, समाजसेवी, मुमताजपुर, रेवाड़ी मां-मातृभूमि सेवा समिति का यह आयोजन एक प्रेरणादायक पहल है, जिसने यह संदेश दिया कि समाज में खुशियां बांटने से ही वास्तविक खुशी मिलती है। ऐसे कार्यक्रम न केवल जरूरतमंदों की सहायता करते हैं, बल्कि सामाजिक एकता और सहयोग की भावना को भी मजबूत करते हैं। Post Views: 258 Please Share With Your Friends Also Post navigation नहाने गई मां-बेटी की बांध में डूबने से मौत बिहारपुर कॉलेज में एड्स दिवस पर विशेष शिविर आयोजित